बुधवार, 25 फ़रवरी 2009

मैं समय हूँ

विचार नीति संस्कृति
या प्रकिती की कोई कृति
मैं सब का संचालक हूँ
मैं समय हूँ
ज्ञान विज्ञानं ओध्योगिकी
सागर आकाश और जीवन की
रचना का मैं करक हूँ
मैं समय हूँ
मृत्यु काल अंत
और ब्रहमांड में फेले अंधकार का
मैं विनाशक हूँ
मैं समय हूँ
कल्पना कार्य आविष्कार
दीपक की ज्योति से ज्यादा प्रकाशवान
मोक्ष दिलाने मैं साधक हूँ
मैं समय हूँ
मैं इश्वर हूँ
14 जुलाई 2004

कोई टिप्पणी नहीं:

कुछ नया सा ।

कुछ नया सा है तजरुबा मेरा दूर का सही तू आशना मेरा । हाल ऐ दिल पूछते हो मेरा  दिन तुम्हारे तो अंधेरा मेरा । कुछ रोशनी कर दो यहां वहां कई बार ...